गोवंशों की हत्याओं का सिलसिला जारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का भी नहीं कोई असर

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। नहीं थम रहा गोवंशों की हत्याओं का मामला आए दिन गौशालाएं एवं सड़कों पर हों रहीं गायों की मोते ऐसा ही मामला आज ब्लॉक दंहगवा के नाधा क्षेत्र में तीन घुमंतू गोवंशों की मौत हो जाने से जिनको अपना निवाला कुत्ते बना रहे। किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिनके लिए बुरी तरह कुत्ते नोच नोच कर खा रहे तब मरी हुई घुमंतू गोवंशों की किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़ताल मच गया आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे दंहगवा पशु चिकित्सा अधीक्षक ने बताया इन गोवंशों की मौत
जहरीला पानी पीने के कारण हुई है। धान के खेत में किसी किसान द्वारा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया था उस पानी को पीने के कारण इन गायों की मौत हो गई बताया जाता है। यह गोवंश कल से मरी हुई पड़ी थी जिनके लिए कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे वही आज पशु चिकित्सा अधीक्षक एवं ग्राम प्रधान की मदद से तीनों गोवंशों को गड्ढा कर दफन कर दिया गया एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गोवंशों को लेकर तरह-तरह की मुहिम चला रहे हैं। कि किसी भी हाल में गोवंशों की हत्याएं नहीं हो लेकिन आए दिन कहीं ना कहीं गोवंशों की हत्याएं जैसे मामले उजागर होते रहते हैं। कुछ गौशालाओं में गोवंश भूख के कारण तो कभी प्यास के कारण उनकी मृत्यु होती रहती है।जिसमें सबसे बड़ी लापरवाही ग्राम प्रधान से लेकर सचिव की देखने को मिलती है।ऐसा ही मामला सहसवान के ग्राम खैरपुर गौशाला कुछ दिन पहले देखने को मिली जहां गोवंश की भूख के कारण मौत हो जाने से उसको ठीक से दफन तक नहीं कराया गया जिसको कुत्ते नोच नोच कर अपना निवाला बना रहे थे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!