उझानी के एक गांव में युवक की जीने से गिरकर हुई मौत, मचा कोहराम

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का युवक छत पर जा रहे थे । अचानक पैर फिसलने से वह जीने से नीच गिर गए । परिजन आनन – फानन में उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए । जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

बुधवार की सांय उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज के रहने वाले संजीव (40) पुत्र रिशिपाल उझानी से अपने घर अब्दुल्लागंज आए थे । वह किसी काम से छत पर चढ़ गए । तभी अंधेरे में उनका पैर फिसल गया और वह जीने से नीचे गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गए । संजीव को जीने से गिरकर घायल देख परिजन उन्हें आनन – फानन में राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वही संजीव की मौत के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दे दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने संजीव के शव को कब्जे में लेकर गुरूवार को 11:00 बजे के आसपास पोस्टमार्टम कराया है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!