अवैध जमीन पर कब्जा करने वाले दबंगों को बक्शा नहीं जाएगा:सीएम
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी की जमीन पर कब्जा करने वाले और कमजोर लोगों को परेशान करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार लगाया जिसमें अधिकारियों को जनता की समस्याओं और शिकायतों का त्वरित और संतोषप्रद समाधान करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए 200 फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री खुद एक-एक फरियादी के पास पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने हर फरियादी को आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का निस्तारण कराना उनकी प्रतिबद्धता है। सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी हर मीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उनकी मदद करें। मरीजों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे फरियादियों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी उन्होंने इलाज से जुड़े प्रार्थना पत्रों पर जिलों से जल्द एस्टीमेट मांगने के निर्देश।