भाई बहन के पावन पर्व के प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं। सभागार कक्ष में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, महिला आरक्षीगण व पुलिस परिवार की बालिकाओं द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ,श्री डा0 ओ0 पी0 सिंह,पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण,समस्त क्षेत्राधिकारीगण को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया तथा शुभकामनाएं दी गयी तथा महोदय द्वारा सभी को भेंट प्रदान की गयीं।
Related Posts
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984