अखिलेश यादव 48 सीट व दूसरे दल लडेंगे 32 सीटों पर चुनाव

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन की तीसरी बैठक आज से मुंबई में शुरू हो रही है। इसके लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुंबई पहुंच चुके हैं। चर्चा है कि मीटिंग में अखिलेश RLD प्रमुख जयंत चौधरी और अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की मौजूदगी में यूपी की 80 लोकसभा सीटों को लेकर लेकर मीटिंग में प्लान पेश करेंगे। अखिलेश 60 फीसदी सीटें यानी 48 सीट पर खुद लड़ेंगे और 40 फीसदी यानी 32 सीटें दूसरे दल के खाते में जाएंगी। माना जा रहा है कि I.N.D.I.A. का लोगो और राज्यवार सीट के बंटवारे पर भी सभी दल अपना प्रस्ताव पेश कर सकते हैं। बीते तीन दशक में उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर होने वाली कांग्रेस देश में I.N.D.I.A की अगुवाई कर रही है। यूपी में कांग्रेस अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी का वोट शेयर 2.33फीसदी तक सिमट चुका है। ऐसे में अब I.N.D.I.A की सारी निगाहें सपा की ओर हैं।

Don`t copy text!