अपने घर की माटी देने के लिए ग्रामीणों में दिखा गजब का उत्साह। सांसद ने बांभौरा लोधी गांव के कार्यक्रम में लिया हिस्सा।
बाराबंकी।सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महान भारत के पुनर्निर्माण में प्रधान मंत्री मोदी जन जन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की है।उन्होंने कहा कि घर घर की मिट्टी को एकत्रित करने का उन्हे सौभाग्य मिला है।सांसद शुक्रवार को जैदपुर विधानसभा के बमभौर लोधी गांव में अभियान की शुरुआत करते वक्त ग्रामीणों से बतौर मुख्य अतिथि रूबरू थे।उन्होंने कहा कि 2047 में भारत को विकसित देश की कतार में खड़ा करने के लिए मोदी ने देश की समृद्ध विरासत के साथ विकास का जो ताना बाना बुना है ,मेरी माटी मेरा देश उसी योजना का हिस्सा है।उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई।प्राथमिक विद्यालय में इस अभियान के तहत शिला लेख का उद्घाटन भी किया। उन्होंने अमृत कलश में घर घर से मिट्टी एकत्रित की।इस दौरान ग्रामीणों में गजब का उत्साह दिखाई दिया।तिरंगा लिए ग्रामीण भारत माता के जयकारे लगा रहे थे।इस अवसर पर विजय आनंद बाजपेई,नवीन राठौर, सुशील जायसवाल,प्रवीण सिंह सिसौदिया,राम कुमार मिश्रा,पंकज सिंह,प्रधान सीता,सत्यनाम वर्मा, हनोमान वर्मा,प्रमोद वर्मा,मदन वर्मा,आदर्श सिंह,सनी,पवन मिश्रा,राजकुमार मौजूद रहे।बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
Related Posts