विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मारा छापा पकड़ा गया अवैध मीटर करवाई।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। आज उपखंड अधिकारी अभिषेक ऋषि जूनियर इंजीनियर सत्येंद्र कुमार एवं एसडीसी अजीत सिंह टीम के साथ वर्ष 2011 से 1 मीटर लगा था जिसे वर्ष 2013 में₹36000 विद्युत विभाग की बकाया के चलते काट दिया गया था जिसे बराबर में ही सौरभ मिश्रा निवासी सैफुल्ला गंज ने अपनी दुकान में लगा लिया आज चेकिंग के दौरान अवैध रूप से संचालित विद्युत मीटर को पकड़ लिया और सप्लाई बंद करते हुए कार्रवाई के लिए मीटर रीडिंग एवं नंबर लेते हुए कार्रवाई के लिए उपखंड अधिकारी ने अपने अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि मीटर रीडिंग चेक कर वर्ष 20 11 से लेकर 2023 तक का रीडिंग लेते हुए जितने रुपए की धनराशि निकलती है उस पर आरसी जारी करते हुए कनेक्शन धारी एवं अवैध रूप से अपनी दुकान में विद्युत विभाग द्वारा काटे गए कनेक्शन मी को चलाने वाले सौरभ मिश्रा पर कार्रवाई के लिए कहा है की जो धनराशि निकलती है वह इन दोनों से वसूल की जाएगी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले दुकान संचालक सौरभ मिश्रा भाग खड़ा हुआ दुकान में ताले लटके हुए होने के कारण विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रही सप्लाई की वीडियो ग्राफी कर कार्रवाई करने का फरमान जारी कर दिया।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984