उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके,जीना एवं स्टील रेलिंग आदि उच्चीकरण के कार्यों का शिलान्यास

, बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

मसौली बाराबंकी। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत नाका सतरिख स्थित डॉ0 भीमराव अम्बेडकर पार्क स्थल, परिसर के अन्दर आश्रय कक्ष, फर्स पर संगमरमर पत्थर एवं प्रथम फ्लोर पर जाने हेतु जीना एवं स्टील रेलिंग आदि उच्चीकरण के कार्यों का शिलान्यास मा0 सांसद श्री उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके भीम वन्दना कर और फावड़ा चलाकर किया।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि डॉ अंबेडकर का जीवन संघर्ष ही उनका सबसे बड़ा संदेश है, इस पार्क को बाबा साहब के स्मारक के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा जिसे देखकर आने वाली पीढ़ी बाबा साहब के संघर्षों को याद करेगी। सांसद ने आगे कहा कि बाबा साहब डॉ अंबेडकर ही एक ऐसे महापुरुष हैं जिनकी राष्ट्र एकीकरण में सबसे बड़ी भूमिका रही है। डॉ अंबेडकर को किसी जाति व धर्म मे बांधा नही जा सकता है। भाजपा जिला महामंत्री संदीप गुप्ता ने सांसद द्वारा पार्क के उच्चीकरण कराए जाने के लिए सभी को बधाई दी। भाजपा नेता व जिला महामंत्री अरविंद मौर्य कहा कि इस पार्क को बाबा साहब के स्मारक के रूप में बनाने से नाका चौराहा की शोभा बढ़ेगी वहीं लोग इससे प्रेरणा लेंगे।
इस अवसर पर डॉ0 भीमराव अंबेडकर मेमोरियल सेवा समिति/पार्क-स्मारक अनुरक्षण समिति के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने सभी का स्वागत किया और डॉ अंबेडकर पार्क के उच्चीकरण के लिए सांसद जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। समिति के महासचिव राम औतार ने पूजा वन्दना कराई। समिति के पदाधिकारी उपाध्यक्ष अमरेश बहादुर, राजेन्द्र कनौजिया, कोषाध्यक्ष जे एल भास्कर, विनोद कुमार, कमलेश कुमार, रमेश चौधरी, रामदयाल भाजपा नगर अध्यक्ष विष्णु वर्मा, शिव स्वामी वर्मा, पारख महासंघ के जिलाध्यक्ष सुशील रावत, अनिल रावत, नीरज वर्मा, सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत, हंसराज यादव, बलराम वर्मा, जियालाल, अमित कुमार, शिव कुमार, वैभव सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

, बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!