भाजपा ने बिहार में चिराग, मांझी और कुशवाहा को दी जीत की जिम्मेदारी

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

लोकसभा चुनाव में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा, यह तय हो चुका है। भाजपा के एक सीनियर नेता ने कहा कि हम 30 से 36 सीटें जीतने का अनुमान लेकर चल रहे हैं। बिहार में भाजपा कई साझेदारों के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में है। इसी वजह से माना जा रहा था कि एकता तो आसान है, लेकिन सीटों का फॉर्मूला कैसे तय होगा। अब पार्टी उस पर भी आगे बढ़ती दिख रही है। उसने चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा समेत सभी को साध लिया है। भाजपा के एक सीनियर नेता ने कहा कि हम 30 से 36 सीटें जीतने का अनुमान लेकर चल रहे हैं। इसी के तहत हम अपनी उन सीटों पर लड़ेंगे, जिन पर पिछली बार बड़ी जीत मिली थी। हालांकि गठबंधन साझेदारी के रुख और अगले 6 महीनों की स्थितियों पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा। भाजपा के फिलहाल बिहार से 17 सांसद हैं और जेडीयू ने पिछली बार साथ मिलकर 13 सीटें जीत ली थीं। हालांकि इस बार दोनों अलग हैं। ऐसे में भाजपा को ज्यादा सीटें किसी एक दल को नहीं देनी पड़ेंगी। मौजूदा जानकारी के मुताबिक भाजपा 30 से 31 सीटों पर लड़ेगी। इसके बाद बाकी बची 9 से 10 सीटों को लोजपा के गुटों में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी और मांझी के दल में बांट दिया जाएगा।

 बागेश्वर उप चुनाव में 2405 मतों से पार्वती दास ने की जीत हासिल

बागेश्वर उप चुनाव में भाजपा की धमक कायम रही। उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत हासिल की। हालांकि शुरुआती रुझान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने कड़ा मुकाबला चल रहा था। 2405 मतों से पार्वती दास ने जीत हासिल की। बागेश्वर उपचुनाव नतीजों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं बागेश्वर के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं पार्वती दास को बधाई देना चाहता हूं और यह जीत चंदन दास को श्रद्धांजलि है। हम उनके अधूरे काम को पूरा करेंगे। मैं एक बार फिर बागेश्वर की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश और उत्तराखंड में पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन किया

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!