दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का सांसद व उपनिदेशक वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग ने किया उद्घाटन, विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राचार्यों, प्रवक्ताओं ने व्यक्त किये विचार

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

।बाराबंकी: शनिवार को सतरिख स्थित टीआरसी लाॅ काॅलेज में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, उच्च शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा टीआरसी लाॅ काॅलेज के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए प्रतिकुलपति, निदेशक, विभागाध्यक्ष प्राचार्य, प्रवक्तागण एवं वक्ताओं ने कार्यशाला शीर्षक ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और उच्च शिक्षा में विधि शब्दावली की भूमिका’’ पर शोध पत्र व व्याख्यान प्रस्तुत किए।


कार्यशाला के प्रथम दिन कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सांसद श्री उपेन्द्र सिंह रावत जी व वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, उच्च शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के उपनिदेशक श्री मोहन लाल मीणा जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके पश्चात् विधि महाविद्यालय की छात्रा अंजली, श्रद्धा ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत एवं कार्यशाला विषय प्रस्तुति प्राचार्य डा. अश्वनी कुमार गुप्ता ने किया तथा महाविद्यालय के प्रबन्धक डा. सुजीत चतुर्वेदी ने सांसद व उपनिदेशक को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री रावत ने कहा कि एनईपी द्वारा पूरी तरह से पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं हो पाया है, इसके लिए सभी लोगों में जागरूकता होनी चाहिए तभी नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन सही मायनों में हो पाएगा। उन्होंने कहा एनईपी में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर प्रावधान किए गए हैं। प्रत्येक व्यक्ति को एनईपी की जानकारी हो, इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन हुआ है।  कार्यक्रम के प्रथम सत्र में व्याख्यान प्रस्तुतीकरण का शुभारम्भ आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के प्रति कुलपति प्रो. एसडी शर्मा के शोध व्याख्यान से हुआ उन्होंने ‘‘वर्तमान समय में एनईपी 2020 के अन्तर्गत विधि शब्दावली की भूमिका’’ तथा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अश्वनी कुमार गुप्ता, प्रवक्ता दीपमाला श्रीवास्तव ने अपने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में बीएसएनबी पीजी काॅलेज लखनऊ के प्रो. रामकुमार ने शीर्षक ‘‘आज के परिप्रेक्ष्य में नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत विधि शिक्षा में तकनीकी शब्दावली की प्रासंगिकता’’, तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद विधि संकाय के निदेशक, प्रो. सुशील कुमार सिंह ने ‘‘उच्च शिक्षा में एनईपी 2020 के अन्तर्गत विधि शब्दावली: एक विश्लेषण’’ पर व्याख्यान दिए तथा विधि शब्दावली पर चर्चा की।

जिसके पश्चात् प्रवक्ता मंजय कुमार यादव, नवीन कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, मो. अमजद अंसारी आदि ने अपने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए तथा वर्तमान समय की विधि शब्दावली की न्यायालय से प्रासंगिकता पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता वीर विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर समाजसेविका श्रीमती श्वेता चतुर्वेदी, टीआरसी प्रबन्ध समिति अध्यक्ष श्री राजकुमार तिवारी, अवध लाॅ काॅलेज के विधि प्रवक्ता रतन दीप सक्सेना, ग्राम्यांचल विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अजय कुमार तिवारी, डा. आशीष सिंह, डा. आलोक पाण्डेय, जस्टिस लाॅ काॅलेज के प्राचार्य अविनाश मिश्रा, डा. विनय दास, डा. एसपी द्विवेदी, डा. दिव्या गुप्ता, श्रीमती संगीता पाण्डेय, डा. डीडी दुबे, श्री राजेश वर्मा, श्रीमती शशि द्विवेदी, श्री नीरज वर्मा सहित विभिन्न प्रवक्तागण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!