2940 आंगनबाड़ी केंद्रो को 18 मूलभूत अवस्थापना सुविधा से कराएं संतृप्त : डीएम
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूँ । जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केंद्रो की अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के संबंध में बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की गई। डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में 2940 आंगनबाड़ी केंद्रो को 18 मूलभूत अवस्थापना सुविधा से संतृप्त कराएं।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुरक्षित एवं स्वच्छ पेयजल सुविधा, समस्त शौचालय एवं मूत्रालयों में नल जल आपूर्ति, क्रियाशील महिला शौचालय, शौचालय एवं मूत्रालयों में टाइलीकरण, आंगनबाड़ी केंद्र भवन की फर्श का टाइलीकरण, कक्षा कक्ष में उचित ऊंचाई के साथ ब्लैक बोर्ड, ग्रीन बोर्ड, दिव्यांग लाभार्थियों हेतु रेलिंग युक्त रैंप, सुरक्षित वायरिंग के साथ विद्युतीकरण, गेट के साथ बाउंड्री वॉल, ओवरहेड टैंक के साथ नल-जल व्यवस्था, क्रियाशील बाल मैट्रिक शौचालय, मल्टीपल हैंड वॉश, दिव्यांग मैत्रिक शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र की रंगाई पुताई एवं बाला चित्रकारकारी व विद्युतीकरण, फर्नीचर एवं रसोई में सिंक के साथ नल जल व्यवस्था के कार्य कराए जाएं। आंगनबाड़ी केद्रों के माध्यम से 0 से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, कुपोषित बच्चों तथा किशोरी-बालिकाओं को समन्वित बाल विकास योजना के अंतर्गत बाल विकास एवं पुष्टाहार अनुपूरक पोषाहार स्कूल पूर्व शिक्षा टीकाकरण स्वास्थ्य जांच पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केद्रों की सुविधाओं को बेहतर किया जाए। लाभार्थियों को अनुकूल वातावरण प्रदान कर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से प्रभावी ढंग से लाभान्वित किया जाए। संतृप्तिकरण की वृहद रूप से तीव्र गति से कार्य कराया जाए। समस्त कार्य निर्धारित मानक के अनुसार किए जाएं।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984