बाराबंकी थाना देवा पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया सामान व नकदी एवं 01 अदद तमंचा मय कारतूस बरामद-
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 09.09.2023 को थाना देवा पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से अभियुक्त अंकित रावत पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम आधार खेड़ा थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ को ग्राम सैहारा के पास किसान पथ अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के सामान-05 अदद राजश्री मसाला के पैकेट मय तम्बाकू, रिंच, प्लास, पेंचकस, व अन्य लोहे के सामान तथा 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर एवं 2150/- रूपये नकद बरामद किये गये। अभियुक्त के विरुद्ध थाना देवा पर मु0अ0सं0 803/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
प्रकाश में आया कि अभियुक्त का एक गैंग है जो रात्रि में दुकानों एवं मकानों का ताला तोड़कर उसमें रखें कीमती सामान को चुरा लेते है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 22.08.2023 को थाना देवा के ग्राम सैहारा अण्डर ब्रिज के पास स्थित दुकानों/गुमटी से ताला तोड़कर पान-मसाला व नकदी तथा दिनांक 8.09.2023 को ग्राम सैहारा किसान पथ अण्डर पास साइकिल पन्चर की गुमटी का ताला तोड़कर रिंच, प्लास, पेंचकस आदि सामान व नकदी चोरी करने की घटना को स्वीकार किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना देवा पर मु0अ0सं0- 745/2023 धारा 457/380/506/411 भादवि व मु0अ0सं0 799/2023 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत हैं। पुलिस टीम द्वारा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500