नि :शुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल में दादा दादी साक्षरता कार्यक्रम

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम छंदवल में नि :शुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल में दादा दादी साक्षरता कार्यक्रम किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने स्कूल के छात्र छात्राओं को प्रेरित कर परिवार में अनपढ़ दादा दादी,माता पिता को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी। छात्रा आराध्या वर्मा ने व दुर्गेश कुमार और सुधीर कुमार आदर्श यादव ने मोबाइल से राख की रस्सी की कहानी , और ऊपर की दुनिया नीचे की दुनिया, कहानी पढी व शिक्षण कौशल का प्रदर्शन किया इससे बच्चों में नवाचार का भाव जागृत हुआ तत्पश्चात शिक्षिका वंदना वर्मा ने बच्चों को बताया कि विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर 1966 को लागू हुआ था जिसका उद्देश्य लोगों को साक्षर करना है तथा यह भी कहा की सभी बच्चे अपने-अपने घर जाकर दादा-दादी व निरक्षर सदस्यों को साक्षर बनाने में पूर्ण सहयोग करें जिस पर बच्चों ने प्रसन्नता से परिवार के असाक्षर लोगों को साक्षर करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार सहायक अध्यापक उमेश कुमार शिक्षिका वंदना वर्मा पूनम रत्नाकर शारदा रावत सरिता यादव अनीता जियालाल सरोज सरस्वती व लगभग 150 छात्र मौजूद रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!