युवा संसद में जनपद की दीपांशी करेंगी प्रतिभाग

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन दर्शन विषय पर नई दिल्ली में होने वाली युवा संसद हेतु जेएस पीजी कॉलेज की होनहार युवा कु0 दीपांशी यादव का चयन किया गया। जो शीघ्र ही प्रथम चरण में लखनऊ में राज्य स्तरीय युवा संसद में प्रतिभागिता करेंगी।

जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय बदायूं के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डा संजय कुमार की अध्यक्षता में गठित चयन समिति में डॉ0 हुकुम सिंह, डा रूचि द्विवेदी, डा पुर्णिमा गौड़ द्वारा विभिन्न कॉलेज से स्क्रीन कर बुलाए गए युवाओं के चयन समिति के समक्ष हुए वक्तव्य के आधार पर कु दीपांशी यादव का चयन किया।
उल्लेखनीय है कि कु0 दीपांशी जेएस पीजी कॉलेज उनोला की बी एड द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं जिन्होंने विभिन्न बिभागों की अनेकों प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विजेता प्रमाण पत्र और मेडल प्राप्त किए हैं। इस जिला स्तरीय चयन में प्रमुख रूप से डा संजय कुमार, डा हुकुम सिंह, डा रूचि द्विवेदी, डा पुर्णिमा गौर, रवेंद्र पाल सिंह , संजीव कुमार श्रीवास्तव ने सकारात्मक पहल कर निर्णय लेने की पहल की। तथा कु कोमल, कु0 लता, कु0 सगुन शर्मा, मयंक तोमर एवं अनूप सिंह आदि युवाओं ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह एवं संजीव कुमार श्रीवास्तव ने किया।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!