कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन दिल्ली एवं काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं ने ”हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज बदायूँ में प्रोजेक्ट न्याय तक पहुंच के अन्तर्गत विवाह बाल विवाह उन्मूलन हेतु शपथ एवं गोष्ठी का आयोजन”किया।

बदायूं। बाल श्रम,बाल तस्करी,बाल यौन शोषण एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जागरुकता हेतु जनपद के हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज बदायूँ मे शपथ, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल सबूर खान द्वारा एक प्रेरणा स्त्रोत शेर सुना कर बच्चों को लग्नशील बनकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिला प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव शंखधार द्वारा बच्चों को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन दिल्ली के बचपन बचाओ आंदोलन एवं प्रोजेक्ट ”न्याय तक पहुंच” के बारे में विस्तृत जानकारी देकर प्रोजेक्ट के चारों मुद्दों बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण एवं बाल विवाह के उन्मूलन हेतु सभी को जागरुक कर बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं बाल विवाह करने व करवाने वाले की शिकायत हेल्पलाइन नंबर-1098, 1090,181,1076,18001027222 की विस्तृत जानकारी देते हुये बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत 2 वर्ष की सजा एवं एक लाख रुपए जुर्माना के बारे में भी बताया कि आप बाल कल्याण समिति,बाल संरक्षण इकाई,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ-साथ चाइल्डलाइन को भी बाल विवाह से सम्बन्धित शिकायत दर्ज कर सकते हैं इसी क्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी प्रदान की गयी। इसी क्रम में प्रधानाचार्य अब्दुल सबूर खान द्वारा बच्चों को शिक्षा से सम्बन्धित जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी लोगो ने अभी प्रतिज्ञा कर बाल विवाह न करने एवं न शामिल होने हेतु वचन लिया है अतःहम सभी अब ना बाल विवाह करेंगे और न किसी बाल विवाह में शामिल होंगे और बाल विवाह करने वाले की शिकायत कर रोकथाम में सहयोग करेंगे।इसी क्रम कम्युनिटी सोशल वर्कर गंगा सिंह द्वारा सभी बच्चों को बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण, एवं बाल विवाह से सम्बन्धित सभी हेल्प लाइनों को नोट कराते हुये छात्रों को यह अवगत कराया कि कभी भी कहीं भी बाल विवाह,बाल श्रम, बाल तस्करी एवं बाल यौन शोषण हो रहा हो तो आप उक्त नम्बरों का वेजिझग प्रयोग कर शिकायत आदि दर्ज करा आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। इसी क्रम में प्रधानाचार्य सबूर खान द्वारा अपने जीवन की उपलब्धियों को बताते हुये छात्रों के भविष्य सोच को विकसित एवं बेहतर बनाये जाने के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज बदायूँ की प्रधानाचार्य एवं पूर्व दर्जा मंत्री यासीन अली जी,चीफ प्रॉक्टर सहित शिक्षक मनोज कुमार कालेज के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!