अखिल भारतीय सर्व वैश्य महिला कुटुम्ब बदायूं के तत्वावधान में 80 के बुजुर्ग व 60 वर्ष के वरिष्ठतम महिलाओं का सम्मान समारोह का आयोजन।

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। जिला पंचायत हाल,बदायूँ में अखिल भारतीय सर्व वैश्य महिला कुटुम्ब बदायूँ, की ओर से संगठन परिवार की वरिष्ठतम माताओं को चंदन, तिलक एवं रोली लगाकर पुष्प अर्पित कर गुलाब की पंखुड़ियों एवं पंचामृत से चरण पखारने का एक विशेष एवं अनूठा सम्मान समारोह कार्यक्रम, संगठन प्रभारी डॉक्टर प्रतिभा गुप्ता के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसका संगठन परिवार की प्रत्येक महिला सदस्य ने तहेदिल से स्वागत किया। साथ ही उनको सम्मान स्वरुप उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्व. श्री के. एस. गुप्ता रिटायर्ड डेवलपमेंट ऑफिसर बदायूँ की धर्मपत्नी श्रीमती शशि गुप्ता के चरण नगर की मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट श्रीमती मणि गुप्ता जी ने धोने का संकल्प लेकर किया साथ ही उनकी बेटी डॉ प्रतिभा गुप्ता एडवोकेट एवं श्रीमती अंजनी गुप्ता ने उनको पुष्प अर्पित किए चंदन तिलक लगाया

एवं आरती की.. इसी क्रम में श्रीमती रुक्मणी वैश्य, श्रीमती कृष्णा वैश्य, श्रीमती विनोद कुमारी, श्रीमती जावित्री देवी, श्रीमती रुक्मणी वैश्य,श्रीमती पुष्पा गुप्ता आदि को भी नगर कार्यकारिणी की देख रेख में सम्मानित किया गया।
बदायूँ जिले में बड़े-बुजुर्गों के सम्मान में यह अपनी तरह का प्रथम कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भगवान की प्रतिमा के स्थान पर संगठन परिवार की बुजुर्ग माताओं को विराजमान कर उनके सम्मुख पंचमुखी दीपक को विधिवत प्रज्वलित कर थल भर भर कर पुष्प अर्पित कर प्रेम की जलधारा से उनको अभिसिंचित किया और आशीर्वाद स्वरुप सबके मंगल की कामना करी।कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम डॉक्टर दीप्ति जोशी गुप्ता ने महामृत्युंजय के मन्त्रोच्चार से किया जिसने आसपास के संपूर्ण वातावरण को और भी अधिक भक्तिमय बना दिया। इसके बाद संगठन की आन बान और शान 60+ महिलाओं को क्रमवार सम्मानित किया गया जिसमें तकरीबन शहर की अपने अपने क्षेत्रों में सफल एवं कामियाब महिलाओ ने शिरकत कर संगठन की शोभा में चार चांद लगा दिए। श्रीमती विमलेश वाष्णेय, डॉ सुनीति गुप्ता, डॉ कमला माहेश्वरी, श्रीमती रमा गुप्ता डा. ममता नौगरिया, श्रीमती प्रमिला गुप्ता श्रीमती मणि गुप्ता आदि को युवा कार्यकारिणी की देख रेख में सम्मानित किया गया…
संगठन प्रभारी डॉक्टर प्रतिभा गुप्ता एडवोकेट ने अपने उद्धारों को प्रस्तुत किया वह अत्यधिक सराहनीय रहे.. प्रभारी महोदया ने कहा की 80 से ऊपर आयु मंदिर के देवी देवता तुल्य बुजुर्गो को पूजा अर्चना बंदना करनी चाहिए
संगठन अध्यक्ष डॉ ममता नौगरिया ने कार्यक्रम के अंत में कहां की हमारी संस्था हर बार कुछ नया प्रयोग करती है और सफलता की ऊंचाइयों को छूती है.. इसके बाद उन्होंने सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद प्रेषित किया..
श्रीमती विमलेश वाष्णेय, डॉ सुनीति गुप्ता, डॉ कमला माहेश्वरी, श्रीमती रमा गुप्ता डा. ममता नौगरिया, श्रीमती प्रमिला गुप्ता श्रीमती मणि गुप्ता आदि को युवा कार्यकारिणी की देख रेख में सम्मानित किया गया…
संगठन प्रभारी डॉक्टर प्रतिभा गुप्ता एडवोकेट ने अपने उद्धारों को प्रस्तुत किया वह अत्यधिक स
संस्था की अध्यक्ष डॉ ममता नौगरैया व संस्था की संस्थापिका डॉ प्रतिभा गुप्ता ने बताया कि हमारी यह संस्था हर बार एक नवीन प्रयोग करती है और सफलता की ऊंचाइयों को छूती है ।इस बार हमने निर्णय लिया कि हमारे समाज में बुजुर्गों की दयनीय स्थिति है तो क्यों न हम लोग मिलकर बुजुर्गों को सम्मानित करें जिससे हमारे युवा वर्ग तक यह संदेश पहुंचे।
उझानी चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना की। संगठन महामंत्री एकता गुप्ता, सीमा रस्तोगी,आभा गुप्ता, पूजा शलभ, पूजा गुप्ता , दीप्ति दीपांक रस्तोगी , पूनम गौरव आदि की सक्रिय भागीदारी गुप्ता आदि की गरिमामयी इतना प्रेम देखकर बुजुर्गों का हृदय भावपूरित हो गया। माहेश्वरी,आभा गोयल, डॉ
आनलाइन हुई विभिन्न प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बहनों में दीप्ति गुप्ता, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, मेघा अग्रवाल को डॉ ममता नौगरैया द्वारा पुरस्कृत किया गया।
नये सदस्यों में नया जोश रहा ।संगीता माहेश्वरी, अंजनी गुप्ता,
कल्पना , दीप्ति गुप्ता, गीता गुप्ता,पूनम , श्वेता गुप्ता,नूतन रानी , नैना गुप्ता, शैफाली गुप्ता आदि ने जोश खरोश के साथ सहयोग दिया।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!