पैरोल पर जेल से आए बंदी पर बाइक से घर जाते समय रास्ता रोककर हमलावरो ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां बंदी गंभीर रूप से घायल जिला चिकित्सालय रेफर

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। कमालपुर सिटोलिया पुख्ता मार्ग के मध्य भाई के साथ बाइक से घर लौट रहे जेल से पैरोल पर आए एक बंदी को पूर्व रंजिश के चलते आधा दर्जन हमला बरौ ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर बंदी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गंभीर रूप से घायल बंदी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान लाया गया जहां गंभीर हालत होने पर बंदी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया बंदी के भाई ने पांच लोगों के विरुद्ध आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है प्रभारी निरीक्षक का कहना है पर उन्होंने प्रार्थना पत्र दे दिया है जिस पर कार्रवाई की जाएगी l

ज्ञात रहे थाना कोतवाली सहसवान की ग्राम सिटोलिया पुख्ता में कई वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान खेमपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें सर्नाम पुत्र शंकर भी नामजद अभियुक्त था अभियुक्त होने के कारण सर नाम को मामले में न्यायालय ने सजा सुनाई थी सजा सुनाए जाने के उपरांत सरनाम अपने घर पैरोल पर आया हुआ था l
बताया जाता है बंदी सरनाम सिंह अपने भाई देवी के साथ सहसवान से हीरो स्प्लेंडर बाइक यूपी 24 एफ 20 47 से 6:00 बजे के लगभग अपने घर वापस लौट रहा था की इसी बीच कमनपुर सिटोलिया पुख्ता मार्ग के मध्य पीछे से छिपे हुए आधा दर्जन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना प्रारंभ कर दी गोली सरनाम सिंह के कूल्हे एवं जंग में लगी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर भारी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा गंभीर रूप से घायल सर्नाम को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान ले जाया गया जहां सर्नाम की गंभीर हालत होने पर चिकित्सक ने सर्नाम को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया l
सर्नाम के भाई देवी ने थाना कोतवाली पुलिस को ग्राम वीर शाह नगला निवासी सूरजपाल पुत्र खेमपाल पवन पुत्र सतपाल अवनीश पुत्र सूरजपाल सूरजपाल पुत्र रामस्वरूप अजय पाल पुत्र भरत सिंह के विरुद्ध आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र सौंप कर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की जाने की मांग की है प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया घटना में घायल सर्नाम के भाई ने तहरीर दे दी है रिपोर्ट लिखने की कार्रवाई की जा रही है l

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं,9719216984*

Don`t copy text!