धूमधाम से मनाया जा रहा भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक त्योहार

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता

मसौली बाराबंकी । पूरे क्षेत्र में हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी बहुत धूमधाम से मनाई जा रही है। इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदुओं के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है। जो भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है। हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने के बाद प्रतिमा विसर्जन की परम्परा है। जिस परम्परा का निर्वहन करने के लिये मसौली के कस्बा एवं चौराहा पर अपने अपने घरों में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी। सुबह सुबह पूजा अर्चना के बाद भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया जाता है। तथा रात में देवी गीतो से वातावरण मनमुग्ध हो रहा है। जिसमें कस्बा मसौली में रामप्रताप धर्मपत्नी मीनूराज दामनि रैना एवं महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल होते है।

Don`t copy text!