हर्षोल्लास पूर्वक गणेश प्रतिमा का विसर्जन

अवधेश कुमार वर्मा

मसौली बाराबंकी। कस्बा रसौली के फूलवारी बाग में पूजा पंडाल मे स्थापित गणपति बाप्पा मोरिया की प्रतिमा विसर्जन का गाजे बाजे के साथ गणेश भक्तों ने विसर्जित किया। हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदुओं के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है। जो भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है। हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने के बाद प्रतिमा विसर्जन की परम्परा है। जिस परम्परा का निर्वहन करने के लिये कस्बा रसौली के मोहल्ला फूलवारी बाग में प्रतिमा स्थापित की गई थी। मंगलवार को गणेश भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया,अगले वर्ष तू फिर आना के जयकारे लगाते हुए बच्चों ,महिलाओं व बुजुर्गों ने हर्षोल्लास पूर्वक गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया।इस मौके पर थाना सफदरगंज पुलिस व श्री दुर्गा पूजा रसौली के प्रवीन गुप्ता,आदित्य कौशल,राहुल गुप्ता प्रवीन मौर्य व गणेश पूजा कमेटी के बाबी कपिल,प्रताप कपिल,अनिकेत कपिल,आलोक,सचिन के साथ लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के राष्टीय महामंत्री विशाल गुप्ता सहित महिलाए, पुरुष और बच्चें काफी संख्या में शामिल थे।

Don`t copy text!