अंबियापुर एवं आसफपुर में होंगे चिन्तन शिविर आयोजित

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूँ । नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित आंकाक्षी विकास खण्ड अंबियापुर एवं आसफपुर में ब्लाक डेवलेपमेंटर स्टेटजी बनाने हेतु चिन्तन शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 30 सितम्बर, 2023 को नई दिल्ली में आकांक्षात्मक विकास खण्ड अंबियापुर एवं आसफपुर कार्यक्रम हेतु आयोजित कार्यक्रम की तैयारी के सम्बंध में 01 व 02 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बैठक आयोजित की गई।

नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा चयनित आकांक्षात्मक विकासखंड अंबियापुर एवं आसफपुर जनपद के ब्लॉक डेवलपमेंट बनाने हेतु चिन्तन शिविर का आयोजन ब्लाकों में किया जाएगा। आकांक्षात्मक ब्लॉकों में जो पांच इंडिकेटर रखे गए हैं उनमें हेल्थ एंड न्यूट्रिशन, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग ,सामाजिक विकास, मूलभूत सुविधाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि सम्बंधित विभागों द्वारा कार्य योजना बना ली जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भवः योजना के द्वारा आशा एएनम व वह प्रधान सक्रिय होकर जिनका नहीं बना है उसको सूचित करें। उन्होंने कहा कि आकांक्षी विकासखंड पर कार्य किये जा रहे हैं अधिकारी स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक व मूलभूत सुविधाओं पर सुधार किए जाने की प्रयास करें।
यह कार्यक्रम 30 सितंबर को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित किया जाएगा तथा चयनित विकासखण्डों में भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें 100-100 लोग प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा दिल्ली में जो भी प्रतिनिधित्व किया जाएगा। चयनित स्थानों पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा। 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक दिन आकांक्षात्मक इलाकों में एक-एक एक्टिविटी संबंधित थीम पर आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम का उद्घाटन 30 सितंबर को दिल्ली से प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में चयनित ब्लॉकों से 13-13 एवं जनपद स्तर से चार लोग कुल 30 लोग जाएंगे। यह कार्यक्रम चयनित ब्लॉकों के ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जाए।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!