01 अक्टूबर को एक घंटे चलेगा विशेष सफाई कार्यक्रम

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूँ । स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता ही सेवा 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में ‘‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 02 अक्टूबर 2023 के अन्तर्गत ‘‘कचरा मुक्त भारत’’ अभियान चलाया जा रहा है। 01 अक्टूबर प्रातः 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक 01 घंटे का विशेष सफाई कार्यक्रम आयोजन की तैयारी के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत में एक वार्ड में दो-दो तथा ग्राम पंचायत में एक-एक स्थान सफाई के लिए 26 सितंबर तक चयनित स्थान की सूची उपलब्ध कराए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक इवेंट की आईडी क्रिएट की जाए। स्वच्छता ही सेवा डॉट कॉम पर इवेंट क्रिएट किया जाए। सभी लोग अपने पास के इवेंट में शामिल होना है। सफाई वाले स्थान पर सभी आवश्यक संसाधनों की तैयारी पहले से ही पूर्ण कर ली जाए। सफाई अभियान में सभी अधिकारी सार्वजनिक स्थानों का चयन करें। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई होने के बाद वहां से कूड़ा तत्काल उठाया जाए। स्वच्छता कार्यक्रम में श्रमदान का महत्व समझाते हुए स्वच्छता सभी लोग अवश्य शामिल हो। स्वच्छता गतिविधियों की भावना स्वैच्छिकता/श्रमदान से है। इस स्वच्छता पखवाडे में विशेषकर ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर जहां लोगों का आवागमन बहुतायत में होता है, जैसे-पर्यटन स्थल, बाजार, धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक स्मारक, नदियों के किनारे, घाट, नालियों और नाले आदि पर किए जाएं। स्वच्छता अभियान और जागरूकता गतिविधियों के साथ स्वच्छता अभियान सिंगलयूज्ड प्लास्टिक के विकल्पों को प्रोत्साहित करते हुए छात्रों में निबन्ध, नारालेखन, भाषण, पेन्टिग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना है।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!