पंचायत घर मे ग्राम चौपाल का आयोजन

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। शुक्रवार को ग्राम पंचायत रजईपुर एव ग्राम पंचायत सफदरजंग के पंचायत घर मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। रजईपुर में सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकी राम एव सफदरजंग में जेई एम आई अरुण कुमार की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें चार शिकायतें आई। जिसके निस्तारण का निर्देश दिया।
विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत रजईपुर में चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें गांव के निवासी राजेंद्र प्रसाद वृद्धा पेंशन न मिलने का प्रार्थना पत्र दिया तो प्रिया ने विकलांग पेंशन का आवेदन किया।जिस पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकी राम ने दोनों शिकायतो को निस्तारित करने का निर्देश दिया।।इस मौके पर ग्राम प्रधान नीलम देवी, प्रधान प्रतिनिधि सुरेश चन्द्र वर्मा,सचिव आकिब जमाल , पंचायत सहायक सहित ग्रामीण मौजूद थे। सफदरजंग में जेई एम आई अरुण कुमार की अध्यक्षता में अमरेश ने परिवार रजिस्टर की नकल के लिए प्रार्थना पत्र दिया,राजू ने आयुष्मान कार्ड के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिसके निस्तारण के निर्देश दिए गए है। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामलाली, प्रधान प्रतिनिधि अजय वर्मा, पंचायत सचिव कमलेश कुमार यादव सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Don`t copy text!