आलू किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। आलू किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने 19 सितम्बर को दिये गये ज्ञापन के संदर्भ में जिला अध्यक्ष के साथ प्रतिनिधि मण्डल ने जिला उद्यान अधिकारी महेश श्रीवास्तव से वार्ता की आज की वार्ता में जनपद के कोल्ड स्टोरों में किसानों से तय मानकों को दर किनार करते हुए किसानों से हो रही अवैध किराया वसूली और किराये की रसीद कोल्ड स्टोरों द्वारा न दिए जाने पर चर्चा हुई जिला उद्यान अधिकारी ने सभी कोल्ड स्टोरों को पत्र लिखकर किराया रसीद अनिवार्य रूप से देने का आदेश जारी किया और आश्वासन दिया कि यदि किसी कोल्ड स्टोर में किसी किसान का आलू खराब होता है तो स्टोर मालिक की जिम्मेदारी होगी। जिला अध्यक्ष राम बरन वर्मा ने कहा कि जनपद के किसानों से 8 से 10 % अधिक किराया वसूली हो रही है जो किसी भी हालत में बर्दास्त करने वाला नही है एक तो आलू का बाजार भाव कम है और शोषण अलग से हो रहा है, किसी भी आलू किसान के साथ अन्याय बर्दाश्त नही किया जाएगा।आज इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव दिलीप चौहान, युवा मंडल अध्यक्ष अयोध्या कपिल वर्मा सुधाकर वर्मा सनत वर्मा मनीष पटेल संदीप वर्मा आशीष यादव, उमेश यादव, अंबुज वर्मा आलोक वर्मा कुलदीप यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!