ग्राम पंचायत बड़ागांव ग्राम शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल की अध्यक्षता मे शनिवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव ग्राम शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे निपुण भारत के लक्ष्य प्राप्त करने एव जनसमुदाय की भागीदारी को बढ़ाने पर चर्चा हुई तथा निपुण हुए बच्चो को माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
ग्राम शिक्षा चौपाल को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि हर घर तक शिक्षा की अलख तब तक जलाई जाएगी जब तक हर घर के बच्चे विद्यालयों में पढ़ने न लगे उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार के द्वारा लगातार योजनाओं के माध्यम से स्कूली बच्चों को लाभावंतित किया जा रहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने अभिभावकों से कहा कि आप सभी डीबीटी की धनराशि का सदुपयोग करे। बच्चों को समय से ड्रेस,जूता-मोजा, बैग और स्टेशनरी खरीदकर बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें। एआरपी विवेक कुमार वर्मा एव धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षा चौपाल के प्रमुख बिंदुओं कायाकल्प,निपुण भारत अभियान का परिचय,निपुण भारत मिशन के अंतर्गत स्कूलों के प्रणालीगत परिवर्तन,मेंटर द्वारा प्रत्येक माह सहयोगात्मक पर्यवेक्षण,दीक्षा एप आदि सभी बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने चौपाल के समापन से पूर्व आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए अभिभावको से बच्चो को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की। खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल एव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने निपुण हुए बच्चो को माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौक़े पर प्रधानाधियापिका माया सैनी, कहकंशा खान, अस्फी किदवाई, कुमुदलता वर्मा, विजयदेवी , मंजूश्री, रिचा वर्मा, सीमा वर्मा, सबाना खान, ब्रजेश कुमारी, सना फातिमा, पूजा शुक्ला, मोहित कुमार, दीपक कुमार सहित अभिभावक एव बच्चे उपस्थित रहे।

Don`t copy text!