संघटक राजकीय महाविद्यालय में एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम में शिक्षक व विद्यार्थियों ने किया श्रमदान।

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के दिशा निर्देशन में एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल सहित , शिक्षकों में डॉ टेकचंद, डॉ नवीन, डॉ नीति सक्सेना, डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ रजनी गुप्ता,डॉ शुभ्रा शुक्ला,डॉ आलोक दीक्षित,डॉ राजेश सिंह ,डॉ सौरभ नागर, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ सूर्य प्रताप गौतम,डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने तो श्रमदान किया ही साथ ही छात्र छात्राओं में मोहम्मद फैज, शिफा,सना, आन्या साहू, प्रियंका,शगुन, मेघा,अनम,जावे अली, नेकराम आदि विद्यार्थियों ने तन मन से श्रमदान करते हुए महाविद्यालय प्रांगण की सफाई की।

प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने कहा – ‘हमें अपने आसपास हमेशा सफाई रखनी चाहिए फिर चाहे वह घर हो, हमारा विद्यालय या फिर कार्य क्षेत्र।’
सभी ने जोश के साथ श्रमदान कर शासनादेश का अनुपालन किया।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!