उप जिलाधिकारी ने 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को फूल माला पहनकर किया सम्मानित।

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। मतदाता मतदान के समय मतदान करके अपनी सहभागिता अवश्य सुनिश्चित करें खुद तो मतदान करें तथा दूसरे मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें उक्त विचार उप जिलाअधिकारी प्रेमपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा 100 वर्ष से अधिक आयु के सहसवान विधानसभा क्षेत्र 113 के मतदाताओं को सहसवान तहसील सभागार में उन्हें हार पहना कर सम्मानित किया तथा सूक्ष्म जलपान कराया व उनसे अपील की वह मतदान के समय दूसरे मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करते रहें l

ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान में उनकी सत्र प्रतिशत सहभागिता की दृष्टि गत रखते हुए मतदान के समय उनके उत्साह वर्धन हेतु सम्मानित किए जाने तथा उन्हें सूक्ष्म जलपान करने के साथ ही दूसरे मतदाताओं के लिए वह प्रेरणा का स्रोत बने कार्यक्रम आयोजित करने के प्रशासन को निर्देश दिए गए थे l
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यूपी जिला अधिकारी ने सहसवान विधानसभा क्षेत्र 113 में 100 वर्ष से अधिक आयु के बुलाए गए सैकड़ो मतदाताओं को तहसील सभागार में फूल मलाई पहनकर उनका भव्य स्वागत किया तथा उनसे अनुरोध किया कि वह जब भी मतदान हो तो खुद तो अपने मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे ही साथ ही अपने अड़ोस पड़ोस मिलने वाले रिश्तेदारों आज को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें जिससे उनकी मतदान में सहभागिता सुनिश्चित हो सके l
इस मौके पर सभाघर में उपस्थित 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता प्रशासन के हाथों सम्मानित होता देखकर प्रसन्नचित मुद्रा में देखने को मिले इस मौके पर तहसीलदार शर्मनानंद नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार राजस्व निरीक्षक विवेक विक्रम मोहम्मद रियाजुद्दीन लेखपाल अच्छेलाल बी आर सी मुदस्सर सैफी सहित अनेक लेखपाल एवं कर्मचारी उपस्थित थे अंत में नायब तहसील डर जितेंद्र कुमार ने सभी सम्मानित मतदाताओं का आभार प्रकट किया।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!