संघटक राजकीय महाविद्यालय में अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले गांधी जी व जय जवान जय किसान की गूंज फैलाने वाले लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर हुए विशेष कार्यक्रम।

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के द्वारा महापुरुषों की जयंती पर ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा – ‘हमें हमेशा महापुरुषों से प्रेरणा लेते रहना चाहिए। उनके द्वारा दी गई प्रेरणा ही हमारे जीवन को आगे बढ़ाती है।’

‌‌ डॉ शुभ्रा शुक्ला ने महापुरुषों के प्रेरक प्रसंग बताकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
‌‌ डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने महापुरुषों को समर्पित अपनी रचना देते हुए कहा – मेरा नमन है वतन के लिए।
शत शत नमन है महापुरुषों के लिए।।
छात्राओं में मेघा व शगुन ने ‘रघुपति राघव राजा राम ‘ की धुन पर अपनी प्रस्तुति दी।
पोस्टर में स्वच्छ भारत पर अपने सुंदर से पोस्टर बनाये प्रियंका ,आन्या साहू,नेकराम, मोहम्मद फैज ने प्रतिभाग किया।
निबंध प्रतियोगिता में आन्या साहू , अर्पिता गांधी ने सुंदर विचारों से युक्त निबंध लिखे।
छात्र -छात्राओं में मोहम्मद फैज, मेघा, फरहा, सबा, रुबीना,रुही, जुनैद,फैसल, प्रियंका, सादिक, जुनैद,कैफ, शिवशंकर, नेकराम, रहनुमा, स्वालेहा, अलीशा, गुलफिंशां आदि छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
शिक्षकों में डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ पारुल अग्रवाल,डॉ रजनी गुप्ता,डॉ नीति सक्सेना, डॉ सूर्य प्रताप गौतम, डॉ सौरभ नागर, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य ,डॉ राजेश सिंह, डॉ टेकचंद, डॉ नवीन , डॉ आलोक दीक्षित सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!