दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला को ससुराल बालों ने अबोध बालक छीनकर युवती को मारपीट कर घर से निकला।

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं।महिला थाना बदायूं में एक युवती ने 4 वर्ष पूर्व हुई शादी के उपरांत दहेज मांग को लेकर ससुराल वालों ने मारपीट प्रारंभ करते हुए अबोध बालक कोचिंग कर घर से धक्के देकर महिला को घर से बाहर निकाल दिया महिला ने पति सहित सात लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl

थाना वजीरगंज के ग्राम रहेड़िया निवासी कामिनी रानी पिता रविंद्र कुमार ने महिला थाना बदायूं को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी 21 अप्रैल वर्ष 2019 को जनपद संभल के तहसील चंदौसी के मोहल्ला हनुमानगढ़ गणेश कॉलोनी निकट विधुत उपकेंद्र निवासी जितेंद्र पुत्र श्यामलाल उर्फ कल्लू के साथ हुई थी माता-पिता ने समर्थ के से भी ज्यादा शादी में पैसा खर्च किया था।
परंतु शादी के बाद से ही दहेज लगी पति सास एवं उसके परिजनों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया इस दौरान उसके एक पुत्र का जन्म हुआ जिसका नाम चिराग है परंतु उपरोक्त लोगों का उत्पीड़न निरंतर जारी रहा उपरोक्त लोगों ने अबोध पुत्र छीनकर मारपीट करते हुए दहेज की मांग पूरी करने का आरोप लगाते हुए घर से धक्का देखकर बाहर निकाल दिया।यही नहीं उपरोक्त लोगों ने गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया तथा कहा कि अगर दोबारा बगैर दहेज के घर में आई तो तुझे जान से मार देंगे।
पीड़ित कामिनी रानी ने पति जितेंद्र स राजकुमारी जेठ पुनीत अनु नंद अनीता किरण नीतू के विरुद्ध धारा 498 ए 323/307/306 3/4 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!