8 सूत्रीय मांगों को लेकर इकदिवासी धरना प्रदर्शन किया गया

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

बाराबंकी । 5 अक्टूबर गन्ना संस्थान परिसर बाराबंकी में पूर्व सूचना के आधार पर कोटेदारों की हित को ध्यान में रखते हुए 8 सूत्रीय मांगों को लेकर इकदिवासी धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीमती रीता वर्मा ने हुआ संचालन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह जी ने किया धरने में प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक मल्होत्रा जी पहुंचे धरने की कार्रवाई शुरू होने के तत्पश्चात पूर्ति विभाग के ए0 आर0 ओ0 व पूर्ति निरीक्षक इमरान जी ने मौके पर पहुंचकर कोटेदारों की समस्याओं को सुना और 25 दिनों के भीतर समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष धरने का समापन करवाया गया।

 

हमारी निम्नलिखित मांगों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरने का समापन किया गया।

महंगाई को देखते हुए कोटेदारों का कमीशन दिल्ली सरकार की तर्ज पर ₹200 कुंतल या भा0ज0पा0 कि गुजरात सरकार के तर्ज पर ₹20000 मिनिमम गारंटी योजना का लाभ दिलाने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से आए सक्षम अधिकारियों ने बताया व आश्वासन दिया की आपकी मांग को प्रदेश सरकार तक पहुंचाया जाएगा और जल्द ही समस्या का निराकरण कराया जाएगा हो सकता है जनवरी तक हम लोगों का कमीशन भी बढ़ जाएगा और प्रदेश अध्यक्ष से भी इस मुद्दे पर पूर्णतया आश्वासन मिला है।

समस्त कोटेदारों का अनुबंध राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना 2013 के अंतर्गत लागू करवाने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया है कि आपकी मांग को शासन स्तर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी महोदय की ओर से आए पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया की 25 दिनों के भीतर आर0 एन0 मिश्रा पूर्ति निरीक्षक का गैर जनपद ट्रांसफर करवाया जाएगा।

सिंगल स्टेज डोर डिलीवरी योजना के अंतर्गत ठेकेदारों संगठन के पदाधिकारी व कोटेदारों के मध्य 15 दिनों के भीतर जिला पूर्ति अधिकारी के समक्ष बैठक करवरकर समस्त समस्याओं का निराकरण करवाया जाएगा।

एमडीएम आंगनबाड़ी योजना जब से शुरू हुई है तथा एपीएल बीपीएल अंत्योदय योजना का बकाया भाड़ा व कमीशन जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा संगठन से व जनपद के समस्त कोटेदारों से सहयोग कर बिल बनवाने के बाद भुगतान करवाने का पूर्णतया आश्वासन दिया गया है

हमारे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक मल्होत्रा जी द्वारा व जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया है और हम लोगों को ज्ञात भी है कि 2 महीने का कमीशन हम लोगों का आ गया है और बाकी दो महीने का कमीशन बहुत जल्द लगभग 25 दिनों के भीतर आप लोगों के खाते में आ जाएगा।

जल्द हम लोगों की मशीन बदली जाएगी और जो हमारे सिम का रिचार्ज कंपनी द्वारा नहीं किया गया है जिसका बिल कंपनी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा मांगा जा चुका है अगर कंपनी ने सिम रिचार्ज नहीं किया है इतने वर्षों में तो उन पर मुकदमा पंजीकृत करवाया जाएगा ताकि भविष्य में कोई भी कंपनी हम लोगों के साथ धोखाधड़ी ना कर सके।

जनपद के समस्त कोटेदार मार्केट से स्टॉक व बिक्री रजिस्टर खरीद कर आपूर्ति कार्यालय में जाकर सत्यापित करवा सकेंगे आपूर्ति कार्यालय द्वारा रजिस्टर की बिक्री अब नहीं होगी अगर किसी ब्लॉक में ऐसा होता है तो उसकी सूचना संगठन के पदाधिकारी को या जिला पूर्ति अधिकारी को हमारे कोटेदार भाई देंगे

उपरोक्त समस्त मांगों पर संगठन के के पदाधिकारी व समस्त कोटेदार भाइयों व पूर्ति विभाग द्वारा धरना स्थल पर आपसी सहमति के बाद सर्व सम्मति से धरने का समापन किया गया और दिए हुए समय पर अगर समस्त बिंदुओं पर कार्रवाई न हुई तो समय पूरा होने के पश्चात पुनः विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा धरने में कुलदीप कुमार, दिलीप कुमार, मानसिंह, सैफुल्लाहक, अखिलेश कुमार, तेज बहादुर शर्मा, अमित कुमार साहू, मनीष कुमार गौतम, अरविंद कुमार, प्रेम कुमार, गोपीचंद वर्मा, राजेंद्र प्रसाद (गुड्डू), मोहम्मद तौफीक, गजेंद्र सिंह, वेद प्रकाश गुप्ता,पंकज यादव ,मोहम्मद अजीम ,मदन मोहन पांडे, इंद्रमणि जी, सुनील दीक्षित, आनंद कुमार, कृष्णानंद, रणविजय सिंह,के साथ सैकड़ो कोटेदार भाई मौजूद रहे।

Don`t copy text!