अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण।

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। श्रीमती सारिका गोयल के निर्देशन में दातागंज तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय म्याऊ में रामवीर शर्मा (पराविधिक स्वयंसेवक) द्वारा श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार की अपील पर स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय म्याऊ जनपद बदायूं में आयोजित किया गया

कार्य क्रम के प्रारम्भ में श्री बीरेश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ एवं विशेष रूप से कहा गया की प्रत्येक बच्चे को जीवन उत्तर जीवन एवं विकास का जन्म जात अधिकार है इसके अन्तर्गत बच्चो को सुरक्षा उनके स्वास्थ एवं उनकी शिक्षा का अधिकार समिलित है और बताया गया की जिनका उद्देश्य बच्चे व्यक्त्तिव योग्यता व मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं का संपूर्ण विकास है तथा सामाजिक सुरक्षा से पूर्ण लाभ प्राप्त करने का अधिकार समिलित है सरकारी योजनाओं के प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारियां दी और बताया की सभी बच्चो को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना है सभी बच्चे नियमित विद्यालय समय से उपस्थित हो और मन लगाकर पढ़ाई करे बच्चो के माता पिता की जिम्मेदारी है की बच्चो को स्कूल से जाने के बाद बच्चे घर भी पढ़ाई करे पी एल वी अमीना वी ने सभी बच्चो को गुड टच व बैड टच के बारे बच्चो को बताया कि चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी श्री वीरेश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी रामवीर शर्मा मुनेद्र कुमार अमीना वी कमलेश कुमारी इंचार्ज प्रधाना अध्यापक संजय सिंह दुर्वेश कुमार रहमत वी आदि लोग उपस्थित रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!