बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत बालिकाओ ने की अपने हक की बात मुख्य विकास अधिकारी के साथ

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। महिला कल्याण विभाग के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत आज दिनांक 06.10.2023 को मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में हक की बात मुख्य विकास अधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार में शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज की छात्राओं के साथ आयोजित किया गया, जिसके अन्तर्गत विद्यालय की छात्राओं द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से अनेकों-अनेक प्रश्न पूछे जो मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा, लिगानुभेद, समान अवसर, सामाजिक मान्यता, सुरक्षित भविष्य, उच्च शिक्षा, सफलता के मूलमंत्र, सामाजिक कुरितियों पर विजय, भविष्य का कैरियर आदि से सम्बन्धित विषयों पर आधारित थें। भिन्न स्तरों से पूछे गये प्रश्नों का उत्तर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बहुत संजीदगी पूर्वक दिया गया, सफलता के मूलमंत्र के क्रम में अपना स्वयं का उदाहरण देते हुये बताया कि मै एक सामान्य परिवार से हॅू परन्तु मैने अपने मन में यह ठान लिया था कि अपने जीवन में एक ऐसा मुकाम हासिल कर सकू जिसके माध्यम से मै समाज के लिये कुछ कर सकूं जिसका परिणाम आज आपके सामने है। बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये यह कहा कि आप सभी लोग अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और निरन्तर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहें आप लोगो को कभी किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडे तो वेझिझग सरकार द्वारा उलब्ध करायी गयी हेल्प लाइनों जैसे 112, 181, 1090, 1930 एवं 1098 का प्रयोग कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते है फिर भी कभी आपकों ऐसा प्रतीत होता है कि मुझ से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान करायू तो उसके लिये मै हमेशा उपलब्ध हॅू। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य आदि पर वृहद रुप से प्रकाश डालते हुये लोगों से अनुरोध किया गया कि आप सभी स्वयं एवं अन्य लोगों को योजना के बारे में बताते हुये इसका लाभ अधिक से अधिक ले। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी रामजनम, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, कनिष्ठ सहायक राजकुमार, संरक्षण अधिकारी एन0आई0सी0 रवि कुमार, संरक्षण अधिकारी आई0सी0 प्रीती कौशल, जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र छवि वैश्य, कमल शर्मा चाइल्डलाइन, सेन्टर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर प्रतिक्षा मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता नारायण देव, आकडा विश्लेषक हरवेन्द्र कुमार, अमरेन्द्र कुमार यूनिसेफ, सजंय आर्या स्टेनो मुख्य विकास अधिकारी, महाराज सिंह डॉटा वेरिफायर, अनुज सक्सेना वरिष्ठ सहायक कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी, धनश्याम सिंह प्रधानाचार्य शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!