फर्जी खबर छापने के आरोप में चिकित्सा अधीक्षक ने तथाकथित पत्रकार के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी के अंतर्गत ग्राम बांस बरौलिया में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के तथाकथित पत्रकार द्वारा बीमारी से 40 लोगों की मृत्यु का समाचार फर्जी छपने से चिकित्सा अधीक्षक ने तथा कथित पत्रकार के विरुद्ध थाना कोतवाली बिल्सी में धारा 505(1)(b) मैं नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है l

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वर्मा ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की तथाकथित पत्रकार ए बी गूंजर कृष्ण कुमार कैंट बरेली ने अपने इलेक्ट्रॉनिक समाचारों में 2 अक्टूबर को ग्राम बांस बरौलिया में संक्रामक रोगों के चलते 40 लोगों की मृत्यु का समाचार प्रकाशित किया था जांच के दौरान उपरोक्त समाचार झूठा साबित हुआ गांव में संक्रामक एवं डेंगू रोग फैलने की तो जानकारी प्राप्त हुई परंतु 40 लोगों की मृत्यु के बारे में जानकारी झूठी साबित हुई झूठ समाचार छपने के बाबत उपरोक्त तथा उपरोक्त पत्रकार के विरुद्ध थाना कोतवाली बिल्सी में भारतीय दंड विधान की धारा 505( ए)(b) नाम जड़ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!