ग्राम चौपाल मे खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने ग्रामीणों की शिकायत सुनते हुए निस्तारण का निर्देश दिया।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। बंकी ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत शहाबपुर के पंचायत भवन में आयोजित ग्राम चौपाल मे खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने ग्रामीणों की शिकायत सुनते हुए निस्तारण का निर्देश दिया। चौपाल मे जलनिकासी का मुद्दा प्रमुख रूप से रहा।
बीडीओ जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित चौपाल मे इनायत अशरफ ने प्रधानमंत्री आवास की मांग की जिस पर प्रधान प्रतिनिधि अनीस अफज़ाल अंसारी ने बताया आपका नाम पात्रता सूची में दर्ज है जब साइड खुलेगी तुरंत आपका नाम दर्ज होगा । चौपाल मे जे ई डी के सिंह ए डी ओ आई एस बी सूरज सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत अभय शुक्ला ग्राम पंचायत सचिव अलमास रिज़वी प्रधान प्रतिनिधि अनीस अफ़ज़ाल अंसारी इस्तिखार अंसारी हबीबुर्रहमान सभी आशा बहु व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में विकास खण्ड मसौली के ग्राम पंचायत चंदवारा मे सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकी राम एव ग्राम पंचायत पल्हरी मे अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास की अध्यक्षता मे आयोजित ग्राम चौपाल मे गोपीचंद पुत्र मथुरा, मो0 गयास पुत्र इम्तियाज, गणेश पुत्र पलटू , पुनीत पुत्र पलटू, चंद्रावती पत्नी मौजीलाल, जैसराम, किशोरीलाल पुत्र शिवनंदन, देवीदीन पुत्र परागी लाल ने किसान सम्मान निधि न मिलने की शिकायत की वही रामविलास पुत्र केदार ने वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत की।
ग्राम चौपाल मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पप्पू जयसवाल, मो0 आलम, पंचायत सचिव प्रताप नारायण, महेश प्रताप सिंह, पंचायत सहायक कोमल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Don`t copy text!