जमीनी विवाद के लिए खूनी संघर्ष एक की हालत गंभीर

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। शनिवार की सुबह बांसा गांव मे खेत की मेड बाँधने को लेकर सगे भाई ने अपने पुत्रो के साथ मिलकर भाई पर फावडे से प्राणघातक हमला कर दिया। जानकारी होने पर परिजनों ने लहूलुहान को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया जिसकी हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


थाना क्षेत्र के ग्राम बांसा निवासी जागेश्वर मौर्य पुत्र रामदुलारे मौर्य का अपने सगे जसवंत मौर्य से खेत की मेड को लेकर विवाद था विगत दिनों हुई बारिश मे मेड पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जागेश्वर मौर्य के पुत्र उमेश ने सूचना दिया कि मौक़े पर आकर मेड बंधवा लो लेकिन जसवंत मौक़े पर नही गये। शनिवार की सुबह जागेश्वर मौर्य अपनी लहसुन की फ़सल मे क्यारी सहीं कर रहे थे तभी जसवंत मौर्य अपने पुत्र सचिन मौर्य व सुरज मौर्य के साथ मौक़े पर पहुंच कर गालियाँ देते हुए फावडे से जानलेवा हमला कर दिया चेहरे पर अत्यधिक चोट लग जाने के कारण जागेश्वर मौर्य वही पर गिरकर बेहोश हो गया जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया लेकिन हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि दो सगे भाइयो के बीच मेड को लेकर विवाद था जिसमे जसवंत उसके पुत्रो ने हमला कर जागेश्वर को घायल कर दिया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं ।

Don`t copy text!