मुद्रा लोन का झांसा देकर फ्राड करने वाले शाखा प्रबंधक सहित तीन गिरफ्तार

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

बाराबंकी। ग्रामीण क्षेत्र की भोलीभाली जनता को बैंक से मुद्रा लोन का झांसा देकर एक करोड़ से अधिक का फ्राड करने वाले शाखा प्रबंधक सहित तीन लोगो को स्वाट, सर्विलास एव जैदपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार, कब्जे से दो अदद चार पहिया वाहन सहित मोबाइल फोन बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने फ्राड के मामले का खुलासा करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है ।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जैदपुर अंतर्गत बैंक आफ इंडिया शाखा बरौली मलिक के शाखा प्रबंधक अमन वर्मा पुत्र मनोज वर्मा निवासी हिम सिटी कंचनपुर मटियारी थाना चिनहट, बैंक कर्मी सुरेश मधु रावत पुत्र राम स्वरूप रावत निजामपुर थाना गोसाईगंज मास्टरमाइंड शैलेन्द्र प्रताप पंकज पुत्र रामपाल पंकज निवासी गाजीनगर तेलीबाग थाना पी0जी0आई0 जनपद लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को बहला फुसला कर एक करोड़ से अधिक का फ्राड किया जिसकी शिकायत पर थाना जैदपुर मे मुकदमा दर्ज किया गया था । पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मास्टर माइंड अभियुक्त सुरेश मधु रावत, शैलेन्द्र से पूर्व परिचित था और इसी ने शैलेन्द्र का ट्रांसफर बरौली मलिक स्थित बैंक शाखा में कराया था। अभियुक्त सरेश मधु रावत द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव/कस्बा आदि में कम पढ़े-लिखे लोगों को विभिन्न योजनाओं के नाम पर व कम्पनियों में नौकरी दिलाने व वेतन बैंक खाते में आने का झांसा देकर सादे स्टाम्प, विथड्राल फार्म, आधार कार्ड, केवाईसी से सम्बन्धित फार्म, लोन एप्लिकेशन फार्म व सादे कागजों पर बिना पूर्ण जानकारी दिये बिना हस्ताक्षर बनवा कर थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरौली मलिक स्थित बैंक ऑफ इण्डिया शाखा के बैंक मैनेजर अमन वर्मा व अन्य बैंक कर्मी के साथ मिलकर बैंक में खाता खुलवाकर उनका एटीएम व पासबुक अपने पास रख लेते थे तथा खाताधारक के दस्तावेजों के आधार पर षड़यंत्र व धोखाधड़ी कर मुद्रा लोन पास कराकर नेफ्ट, आरटीजीएस के माध्यम से सुरेश एवं उसके जान पहचान के लोगों के एकाउण्ट में लोन के पैसे भेज दिये जाते थे। खाताधारकों को नये मैनेजर द्वारा उन्हें नोटिस भेजी जाती थी तब उन्हें लोन की जानकारी होती थी। अभी तक जांच से कुल 01 करोड़ 43 लाख 65 हजार रुपये का गबन होना पाया गया है एवं अन्य 05 प्राप्त प्रार्थना में लगभग 31 लाख रुपये का गबन होने का आरोप लगाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है । इसी आपराधिक तरीके से खुर्रम नगर, लखनऊ बैंक ऑफ इण्डिया में भी फ्राड हुए हैं एवं बैंक ऑफ इण्डिया, बरौली, बाराबंकी में भी 40-50 लोगों के साथ ठगी की गई है।

Don`t copy text!