पानी का टैंक अचानक से गिर गया। जिसके नीचे दब कर दो बच्चे एवं एक रसोईया गंभीर रुप से घायल हो गई। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। बिल्सी गांव वधौली स्थित प्राथमिक स्कूल मैं टैंक उस समय गिरा था। जब बच्चे मिड डे मील का भोजन खा रहे थे। घटना के बाद एसडीएम प्रवर्धन शर्मा और तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता ने मौका मुआयना किया है। मिली जानकारी के मुताबिक विकास खंड अंबियापुर क्षेत्र के गांव वधौली स्थित प्राथमिक स्कूल में आज दोपहर करीब 12 बजे मिड डे मील योजना के तहत बना खाना बच्चे प्रागढ़ में बैठकर खा रहे थे। तभी स्कूल की छत पर रखा पानी का टैंक के पास कुछ बंदर आ गए। जिन्होने टैंक को हिला दिया। जिसके बाद टैंक पानी के साथ प्रांगढ़ में आकर गिरा। उसी दौरान यहां कक्षा एक के छात्र प्रशांत कुमार पुत्र विद्याराम और छात्रा कल्पना पुत्री राम नारायन एवं रसोईया रेखा देवी वहीं पर बैठे थे। पानी का टैंक इन तीनों लोगों के सिर पर गिरा। जिससे बाद तीनों लोग घायल होने के बाद बेहोश हो गए। आनन-फानन में स्कूल के स्टाफ द्वारा एसंबूलेस को बुलाया गया। जो दोनों बच्चों एवं रसोईया रेखा देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए ले गई। जहां चिकित्सकों द्वारा तीनों का उपचार शुरु किया गया। बाद में प्रशांत कुमार की हालत को गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर ले जाने की सलाह परिवार के लोगों को दी।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!