अधिकारियों और कर्मचारीयों के लापरवाही की वजह से अभी तक गांव मे फागिंग व एंटीलर्वा का छिड़काव नही..….

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में फॉगिंग और एंटीलार्वा छिड़काव में लापरवाही की वजह से तेजी से डेंगू बढ़ रहा है उच्च अधिकारियों और कर्मचारीयों के लापरवाही की वजह से अभी तक गांव मे फागिंग व एंटीलर्वा का छिड़काव नही कराया गया है वही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द त्रिलोकपुर में सोमवार से शनिवार में फार्मेसिस्ट रोगियों का इलाज करते है। ऐसे में झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में इलाज के लिए जाना पड़ता है। इतना सबकुछ देखकर भी विभाग के अधिकारी अन्जना बने हुए है।जिस कारण से किसानों व मजदूरों को मौसम परिवर्तन को लेकर फीवर जैसे रोगों को दवात दे रही है। जिसके बदौलत झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी हो चली है । क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव व कस्बा के नन्हे-मुन्ने बच्चों को सर्दी जुकाम बुखार खसरा जैसी बीमारी बहुत तेजी से पांव पसार रहीहैं जिसके चलते झोलाछाप डॉक्टरों ने अपने मनमाने तरीके से लाल पीली गोलियां देकर मनमानी तरीके से पैसा वसूल रहे हैं इसका खामियाजा गांव के किसानों एवं मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है रामनगर क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर में 2 से अधिक झोलाछाप डॉक्टर दुकानें चला रहे हैं मुन्ने बच्चों को लाल पीली गोलियां देकरअपना पैसा वसूल रहे हैं और यदि ज्यादा परेशानी हो रही है तो ग्लूकोस लगा देते हैं जिससे काफी पैसा मनमाने ढंग से लिया जा सके झोलाछाप डॉक्टरों ने बिना किसी भय से अपना क्लीनिक चला रहे हैं।

Don`t copy text!