बीआरसी कोल्हाई पर आई कैम्प का आयोजन किया। समेकित शिक्षा और प्रकाश प्रोजेक्ट के अन्तर्गत डॉ श्रॉफ आई होस्पियल दिल्ली की टीम ने की जांच।

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। मुजरिया बेसिक शिक्षा विभाग के प्रकाश प्रोजेक्ट के अंतर्गत नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर सहसवान ब्लॉक व दहगवां ब्लॉक के स्कूली बच्चों की आखों की जांच की गई,जिसमे लगभग 35 बच्चों का परीक्षण किउल गया।

बीआरसी कोल्हाई पर लगाये गए नेत्र परीक्षण शिविर में डॉ श्रॉफ आई होस्पिटल दिल्ली के नेत्र विशेषज्ञ रानू प्रिया, चंचल कुमार व विश्वजीत मण्डल ने 35 बच्चों की आंखों की जांच की जिसमे 18 बच्चों में मोतियाबिंद,रेटीना, व अन्य बीमारी पाए जाने पर दिल्ली हॉस्पिटल के लिये लिखा गया जहां निशुल्क इलाज किया जायेगा।कुछ बच्चों को चश्मे की आवश्यकता होने पर चश्मा प्रदत्त कराए जाने की बात कही गयी।
इस अवसर पर एआरपी राजन यादव,राकेश कुमार,रज्जन सिंह,ओमप्रकाश,अमित कु।आर,विमल दुबे,जियालाल,राजेश सिंह का विशेष सहयोग रहा।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!