तेज आवाज में लाउडस्पीकर से अजान देते इमाम के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। थाना कोतवाली के ग्राम शाहपुर ताहरखेड़ा में शाम को एक धार्मिक स्थल में तेज आवाज से लाउडस्पीकर का प्रयोग करते हुए अजान दे रहे एक इमाम को लाउडस्पीकर का प्रयोग करने की अनुमति न दिखाने पर उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस ने लाडो स्पीकर अपने कब्जे में ले लिया l

जानकारी के मुताबिक पुलिस उप निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ ग्राम शाहपुरताहर खेड़ा से जब गुजर रहे थे तो शाम 6:10 पर ग्राम के एक धार्मिक स्थल से तेज आवाज में लाउडस्पीकर द्वारा अजान दी जा रही थी जिसका उप निरीक्षक विनोद कुमार ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए लाउडस्पीकर प्रयोग करने की अनुमति मांगी जिस पर धार्मिक स्थल के इमाम फरमानंद पुत्र असलम निवासी मंसूरपुर थाना असमोली जिला संभल लाउडस्पीकर प्रयोग करने की अनुमति नहीं दिखा सके जिस पर उप निरीक्षक ने धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर उतरवाकर इमाम के विरुद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत करते हुए लाउडस्पीकर को अपने हिरासत में ले लिया।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!