कैंसर को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। इनरव्हील क्लब की जिला ट्रेसरार डा0 आभा वर्मा की अध्यक्षता में ममता गर्ल्स डिग्री कॉलेज असेनी में कैंसर को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर आभा वर्मा के द्वारा कैंसर पीड़ितों व आम जनों के बीच कैंसर से बचाव तथा सावधानी को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई। इस अवसर पर डॉक्टर के द्वारा महिलाओं के बीच ऑडियो वीडियो के माध्यम से डेमो दिखा कर बीमारी के विषय में जानकारी दी गई। जिससे कि भविष्य में इस तरह से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने भी कैंसर बीमारी के विषय में अपनी रुचि दिखाते हुए डॉक्टर से बचाव एवं उपचार के विषय में जानकारी हासिल किया। जागरूकता शिविर के दौरान क्लब अध्यक्ष कुसुम जैन ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर कैंसर बीमारी पर जागरूकता एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाता रहेगा। जिससे कि इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके। कार्यक्रम में छात्राओ एव शिक्षिकाओ को ब्रेस्ट कैंसर एव स्वाईकल होने के बचाव की जानकारी देते हुए सैनेटरी नैपकिन का वितरण किया। इससे पूर्व कालेज की प्रिंसिपल रश्मि सिंह नमिता सिंह, डा0 आभा वर्मा के साथ कालेज परिसर मे पौधरोपण किया तथा अंगवस्त्र व क्लब के प्रतीक काफी मग देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौक़े पर अनु सिंह, जयश्री गुटगुटिया, मधु झुनझुनबाला, अल्का श्री, सुनीता जैन, रेनू जैन, ममता, गिरिश् अरोड़ा सहित क्लब सदस्य लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!