मां दुर्गा की मुर्ति स्थापना से पूर्व पीत वस्त्रधारी महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना से पूर्व पीत वस्त्रधारी महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। नगर के मोहल्ला गोपालगंज स्थित श्री रामचंद्र जी के मंदिर से शुरु हुई कलश यात्रा प्रमोद इंटर कॉलेज, कोतवाली, मुख्य बाजार होती हुई वापस मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हुई। शोभा यात्रा के दौरान बैंड बाजों की धुन पर युवा अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। इसके बाद पंडित राजकुमार और गोपाल ने हवन कराया। सैकड़ो श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दीं। इस मौके पर राजवती देवी, वीरेन्द्र, राजकुमार, आशीष, जय सिंह, मनोज, अनंत माहेश्वरी, सुशीला, भूरी, बबली, अक्षत सक्सेना, मोनू सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!