शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मिशन शक्ति 4.0 का प्रथम कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। मीरा जी की चौकी पर मिशन शक्ति 4.0 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में माननीय अध्यक्ष श्रीमती फातिमा राजा द्वारा महिलाओं को सरल शब्दों में समझाते हुए कहा गया की पहले बात अलग थी परंतु अब अपने घर की सभी बच्चियों को पढ़ाया वह जिस भी क्षेत्र में उनकी रुचि है आगे बढ़ने दे सदर एसडीएम द्वारा राजस्व विभाग संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी दी गई नवरात्रि की शुभकामनाएं दी गई छवि वैश्य जिला समन्वय महिला कल्याण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कॉविड मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य को विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही वन स्टॉप सेंटर व चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में भी बताया गया पुलिस विभाग द्वारा शक्ति दीदी सपना शशि द्वारा सभी हेल्पलाइन 181 1090 1076 19 30 के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया मोहम्मद तय्यब द्वारा स्वच्छता व साफ सफाई हेतु जागरूक किया गया कहां गया कि आपके द्वारा कचरा इधर-उधर ना फेक गंदगी होने से मच्छर उत्पन्न होते हैं जो आपके लिए ही हानिकारक होते हैं।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!