बाराबंकी के समस्त अधिनस्थ न्यायालय को 21 से 28 मार्च तक पूर्णतः बन्द

प्रधान संपादक आलीमा शमीम अंसारी

बाराबंकी21 मार्च, 2020 माननीय उच्च न्यायालय के पत्र दिनांक 21 मार्च, 2020 के अनुक्रम में जनपद बाराबंकी जिला न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि कोविड-2019 कोरोना वायरस की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए जनपद बाराबंकी के समस्त अधिनस्थ न्यायालय को 21 से 28 मार्च तक पूर्णतः बन्द किया जाता है। इसी के साथ जनपद बाराबंकी की अन्य न्यायालय जैसे अधिकरण बन्द रखे जायेंगे। इसके अतिरिक्त दिनंाक 23, 24, 25, 26, 27 मार्च, 2020 को जिन न्यायालयों में वादों की तिथि नियत की गयी थी, उनके स्थान पर 23, 24, 27, 28, 29 को उन वादों की तिथि नियत की गयी है।इसके अतिरिक्त न्यायिक अधिष्ठान बाराबंकी एवं बाह्य न्यायालय हैदरगढ़ के समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे।

प्रधान संपादक आलीमा शमीम अंसारी

Don`t copy text!