अमरीका में कोरोना से हाहाकार, दो घंटे के भीतर मिले 1250 संक्रमित, कोरोना के संबंध में ट्रम्प और कांग्रेस ने इंटेलीजेन्स की चेतावनी को किया था नज़रअंदाज़
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
अमरीका की जान हाप्किन्ज़ युनिवर्सिटी ने कहा है कि अमरीका में दो घंटो से भी कम समय में कोरोना के 1250 नए मरीज़ों का पता चला, जबकि दूसरी ओर वाशिंग्टन पोस्ट ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प और अमरीकी संसद के बारे में रिपोर्ट दी है कि कोरोना के बारे में उन्होंने दिसम्बर में अमरीकी इंटेलीजेन्स की ओर से दी जाने वाली गंभीर चेतावनी को नज़रअंदाज़ किया था।
अमरीका और दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी पर गहरी नज़र रखने वाली जान हाप्किन्ज़ युनिवर्सिटी ने बताया है कि दो घंटे के भीतर अमरीका में 1250 नए संक्रमित सामने आए जबकि इस दौरान 6 बीमारों ने दम तोड़ दिया। इस तरह अब अमरीका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 19624 और मरने वालों की संख्या 250 हो गई है।
इस बीच वाशिंग्टन पोस्ट ने जानकार सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसके अनुसार अमरीकी इंटैलीजेन्स ने दिसम्बर और फ़रवरी में दो बार बहुत गंभीर चेतावनी दी थी कि कोरोना का ख़तरा बहुत भयानक रूप ले चुका है लेकिन राष्ट्रपति ट्रम्प और अमरीकी कांग्रेस ने इस ख़तरे को गंभीरता से नहीं लिया अतः वह कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए ठोस क़दम उठाने में असमर्थ रहे।