अफ़ग़ानिस्तान, दोनों राष्ट्रपति पद के दावेदारों में समझौता कराने की कोशिशें तेज़ हुईं

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

अफ़ग़ानिस्तान की प्रसिद्ध राजनैतिक हस्तियों ने देश के राष्ट्रपति पद के दोनों दावेदारों के बीच सुलह कराना शुरु कर दिया है। तूलूअ न्यूज़ के अनसार पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई और सीनियर राजनेता अब्दुर्रसूल सय्याफ़ ने राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी और डाक्टर अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह से कई बार मुलाक़ात की।कहा जा रहा है कि समझौते के इन प्रयासों का उद्देश्य, समग्र सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करना है।
अब्दुर्रसूल सय्याफ़ के प्रवक्ता मसऊदी त्रिश्तवाल ने समझौते के प्रयासों की ओर संकेत करते हुए कहा कि समग्र सरकार के गठन के हवाले से दोनों पक्षों के दृष्टिकोणों में काफ़ी निकटता पायी जा रही है।उधर डाक्टर अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह की एक के एक सदस्य फ़ज़ल अहमद मानवी ने कहा है कि समझौते के उद्देश्य से होने वाली मुलाक़ातों का अभी तक कोई परिणाम नहीं निकल सका है।इससे पहले राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने ईदे नौरोज़ के अवसर पर अपने संदेश में समस्त राजनेताओं से अपील की है कि वह देश में शांति की स्थापना के संबंध में पूरी तरह एकजुट हो जाएं।

Don`t copy text!