आज भारतवर्ष कोरोना नामक वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री भारत सरकार की अपील पर जनता कर्फ्यू का पालन कर रहा है। जनता कर्फ्यू के पालन में पूरे हिन्दुस्तान से आ रही खबरों के अनुसार लोग आज अपने घरों से बाहर नहीं निकले क्योंकि कोरोना की जंग तभी जीती जा सकती है जब हम लोगो से मिलना जुलना बन्द करेंगे। जनता कर्फ्यू के समय 5 बजे से 5 मिनट तक कोरोना की जंग लड़ने वाले हमारे डॉक्टर, नर्सेज, पुलिस, मीडिया के लोगों के साथ इस महामारी से लड़ने वाले अन्य विभागों के कर्मचारियों के सम्मान में देश की जनता ने ताली और थाली बजाया। आपातकालीन सेवाएं दे रहे स्टाफ के सम्मान पूरा का पूरा हिन्दुस्तान ताली और थाली की धुन से गूंज उठा।
Related Posts