जनपद में जनता कफ्र्यू का दिखा असर, पसरा रहा सड़को पर सन्नाटा जनपद वासियों ने ताली, थाली बजाकर किया अभिवादन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक करते रहे निरीक्षण

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट


मसौली बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस को शिकस्त देने के लिए जनता कफ्र्यू के आह्वान का प्रभाव पूरे जनपद में स्पष्ट दिखाई दिया। जनपद के शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में इसका असर दिखा। चाहे बाजार, चैराहों, गलियों एव सड़कों के साथ ग्रामीण इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। सुबह सात बजे से शुरू हुआ जनता कफ्र्यू आम लोगों पर कोरोना वायरस की दहशत के कारण सफल होता दिखा। सुबह के सात बजे घण्टाघर, छाया, धनोखर, लखपेड़ाबाग, नाका, पल्हरी सहित शहर के मुख्य रास्तों पर सन्नाटा पसरा दिखायी दिया। जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण करते रहे। वहीं शाम को 5 बजे जनपदवासियों ने अपने घरों की छतों से, बॉलकनी व छज्जों पर खड़े होकर शंख, थाली, ताली व घन्टी बजाकर कोरोना की रोकथाम में लगे मेडिकल स्टॉफ, स्वास्थ्य कर्मियों व सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन कर उनके प्रति आभार प्रकट किया। इसी क्रम में मसौली बाजार चैराहा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी दुकान नहीं खुली। इक्का-दुक्का लोग दिखाई पड़े। कोरोना संक्रमण रोकने की मुहिम में जनमानस दिल से जुटा रहा । शहर से लेकर दूर दराज गांव तक सन्‍नाटा पसरा है। लोगों ने खुद को घरों त‍क सीमित रखा है। बाजार स्‍वतरू  बंद रही। सरकारी, निजी परिवहन पूरी तरह बंद है। कोरोना को हराने में जुटे प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत अपने योद्धाओ के साथ मुस्‍तैदी से अपने-अपने मोर्चों पर डटे रहे।

 व्यस्तम हॉइवे पर बना रहा सन्नाटा


राजधानी लखनऊ से पड़ोसी देश नेपाल को जोड़ने वाले गोण्डा- बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी जनता कर्फ्यू का असर दिखा हॉइवे पर भी सन्नाटा पसरा रहा। शहाबपुर टोल प्लाजा के सहायक प्रबन्धक जगभान सिंह ने बताया कि सामान्य दिनों की अपेक्षा 5 प्रतिशत से भी कम वाहन टोल प्लाजा से गुजरे।

सिद्धौर में पसरा रहा सन्नाटा


सिद्दौर बाराबंकी। थाना असन्द्रा के सिद्धौर, केसरगँज,सेमरावा देवीगंज,असन्द्रा, नईसड़क,नूरपुर, कादिरपुर व पूरे पाठक आदि जैसे चैराहो पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। प्रधानमंत्री के द्धारा की गई जनता कर्फ्यू का जनता के बीच मे जमकर असर दिखाई दिया। सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों में ताला डालकर पूरी तरह से बंद कर दिया।जिससे कि पूरे चैराहो पर पूरी तरह से सन्नाटा दिखाई दे रहा है।लोगो के बीच मे कोरोना वायरस का बड़ा डर समाया हुआ है। इसी कारण लोग प्रधानमंत्री के अपील को सर  आंखों से लगाये अपने अपने घरों में बैठे है।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

 

Don`t copy text!