ऑनलाइन कक्षाएं चलाने में एमराल्ड 9 पॉलिटेक्निक बना पहला संस्थान
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। कोरोना वायरस(कोविड19) के बढ़ते प्रसार के बीच जहां एक ओर शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई बंद हो गई है तो वहीं एमराल्ड 9 इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी चिनहट देवा रोड की चेयरपर्सन अनीता यादव की सकारात्मक पहल पर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के मामले में प्राविधिक शिक्षा विभाग का पहला पॉलिटेक्निक संस्थान बन गया है। कोरोना वायरस (कोविड19)को रोकने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक गतिविधियों को 2 अप्रैल तक स्थगित किया गया और साथ ही ऑनलाइन माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा दिये जाने का परामर्श भी दिया गया था। प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में प्राविधिक शिक्षा परिषद से संबद्ध सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के लिए कहा गया था।एमराल्ड 9 इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी चिनहट देवा रोड (पॉलिटेक्निक) 18 मार्च से ही अपनी समस्त शैक्षिक गतिविधियों को ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को उपलब्ध करा रहा है।संस्थान के निदेशक वी के शुक्ला ने बताया संस्थान में सभी शिक्षक ऑनलाइन गूगल ऐप पर विद्यार्थियों की लॉगइन आईडी बनाकर 2 घंटे में सभी पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक गूगल क्लासरूम पर उपलब्ध करा दिया है। अब छात्रों द्वारा असाइनमेंट , सब्जेक्ट मटेरियल, क्लास टेस्ट, छात्रों द्वारा की गई असाइनमेंट का मूल्यांकन शिक्षकों द्वारा ऐप के माध्यम से अब ऑन लाइन ही किया जा रहा है।जिससे एमराल्ड 9 पॉलिटेक्निक ऑनलाइन कक्षाएं चलाने वाला पहला संस्थान बन गया है।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी