इटली की दुर्दशा देख दूसरे देश हुए प्रभावित, रूस ने भेजी डाक्टरों और वायरस विशेषज्ञों की टीम, रो पड़े इतालवी प्रधानमंत्री

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

रूस ने रविवार को 100 डाक्टरों और विशेषज्ञों की एक टीम इटली भेजी है जहां कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है।रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन और इटली के प्रधानमंत्री जोज़ीनी कोंटी के बीच होने वाली वार्ता के बाद यह टीम भेजी गई है जबकि सहायता समग्री भी भेजी जाएगी।दोनों नेताओं ने शनिवार की रात फ़ोन पर बात की थी और हालात का जायज़ा लिया था।रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इटली जाने वाली टीम के साथ चिकित्सा उपकरण और एंटी बैक्टेरियल पदार्थ के छिड़काव का सामान भी है। मंत्रालय का कहना है कि जो विशेषज्ञ इटली भेजे जा रहे हैं वह इससे पहले इबोला वायरस से संघर्ष में सक्रिय रूप से भाग ले चुके हैं और बड़े अनुभवी विशेषज्ञ हैं।इटली में कोरोना ने भारी तबाही मचाई है। शनिवार तक कोरोना ने इटली में 4825 लोगों की जानें ले ली थीं जबकि 50 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हैं।देश की हालत के बारे में बात करते हुए इतालवी प्रधानमंत्री भावुक हो गए।

Don`t copy text!