सिद्धौर बाराबंकी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए रविवार के दिन प्रधानमंत्री के एक दिन जनता कर्फ्यू दिवस का जनता ने समर्थन करते हुवे इसका पालन किया ओर लोग जलता कफ्र्यू के दौरान आपने घरों मे रहकर कोरोना वायरस का विरोध किया। बाद दूसरे दिन भी क्षेत्र में मामूली चहल पहल रही। सोमवार को सिद्धौर ,देवीगंज, असन्द्रा, नईसडक कादीपुर,रसूलपुर,केसरगंजसेमरावां,नबाबपुर आदि स्थानों पर परचून, मेडिकल स्टोर आदि रोजमर्रा सामग्री की दुकानें व बैंक खुले रहे। बैंक अस्पताल विकास खंड कार्यालयों में सन्नाटा रहा, लेकिन ज्यादा लोगों का आवागमन न होने के कारण बाजार व मार्गो पर सन्नाटा का माहौल देखने को मिला। होटल, रेस्टोरेंट्स मीट शॉप की दुकान बंद रही। बैंकों में भी सन्नाटे का महौल दिखा। कोरोना वायरस से बचाव के प्रति लोगों में सतर्कता का माहौल मार्गो पर सन्नाटे के रूप में नजर आया।
शिक्षक के निधन पर शोक
बाराबंकी। सरस्वती जयन्ती इंटर कालेज में अंग्रेजी विषय के शिक्षक कुबरी गाँव निवासी जसवंत सिंह के अचानक हुए निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। श्री सिंह इलाज के लिए लखनऊ गये हुए थे वही सुबह 4 बजे निधन हो गया। निधन की खबर सुनकर पैतृक गांव कुबरी में उनके आवास क्षेत्र के लोगो का आना शुरू गया। अंतिम संस्कार में मुखाग्नि छोटे भाई कुलवंत सिंह ने दी। इसमे दौरान मुख्य रूप से अजय मिश्र, पूर्व प्रमुख राजेश सिंह, दिनेश शुक्ला, दीपक मिश्र, राजकुमार चैहान, जतिन चैधरी, राहुल चैहान, अलगू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर